नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के सेनापुर गांव में भारत सरकार के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय पादप जैव प्रौद्योगिकी संस्थान पूसा नई दिल्ली एवं नन्द एजुकेशनल फाउंडेशन फार रूरल डेवलपमेंट (नेफोर्ड) अनुसूचित जाति उपजाति परियोजना के अंर्तगत बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित द्वारा किया गया।
किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि आज देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में जनपद के छोटे लघु कृषकों व प्रवासियों का जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने किसानों को कई परियोजनायों द्वारा रवि फसलों के उन्नत जीव के बीजों को उपलब्ध करा रहा है। इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित द्वारा गेहूं आधारीय बीज प्रजाति एचडी 2967 बीज अनुसूचित जाति के छोटे किसानों को 10-10 किलोग्राम के 3 सौ पैकेट क्षेत्र के खरगसेनपुर, सोहनी, पौनी निहालापुर, कनौरा, नाऊपुर, बंम्बावन, सेनापुर, अकबरपुर सहित अन्य गांवों में वितरण किया गया। इस अवसर पर धु्रव सिंह, शिव नारायण, सतेंद्र, राजधानी, शंकर राम, रत्नेश कुमार, हरिनाथ, साहिल, सुनील कुमार, अंगद कुमार, राम नवल, उशे राम, रामचंद्र, हरिशंकर, राणा प्रताप, नरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36WXsLo
Tags
recent