लकी विजेता को मिला 32 इंच एलईडी टीवी और मोबाइल फोन | #NayaSaberaNetwork

> एसडीएम केराकत, एसओ गौरा व डॉ दिनेश कुमार तिवारी ने दिया इनाम

फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धनतेरस दिवाली के शुभ अवसर पर तिवारी होंडा गौराबादशाहपुर एवं मुफ्तीगंज और तिवारी बजाज गौराबादशाहपुर की तरफ से गाड़ी की खरीद पर अपने ग्राहकों को स्क्रेच कूपन के माध्यम से निश्चित उपहार देने की योजना की तरफ से धनतेरस के शुभ मुहूर्त में उपजिलाधिकारी केराकत चंद्रप्रकाश पाठक एवं एसओ गौराबादशाहपुर रामप्रवेश कुशवाहा और तिवारी ग्रुप के संरक्षक डॉ दिनेश कुमार तिवारी के हाथों होंडा की बाइक सी बी शाइन 125 सी सी की खरीद पर प्रवेश यादव बड़वाड़े मुफ्तीगंज को 32 इंच एल ई डी टीबी औऱ विवेक यादव भौरा को होंडा की लिवो की बाइक खरीद पर रियल मी सी 2 मोबाइल गिफ्ट किया गया।इस अवसर तिवारी होंडा गौराबादशाहपुर के प्रो० डॉ० विपिन तिवारी ने बताया कि हमारे यहाँ सभी कस्टमरों को स्क्रेच कार्ड के माध्यम से एल ई डी टीवी एनरोइड मोबाइल घड़ी चांदी सिक्का फ्रिज सहित ढेरो उपहार दिए जा रहे है।
इस अवसर पर विनय तिवारी बृजेश तिवारी अभिषेक तिवारी ई राहुल तिवारी ई आदर्श तिवारी संजय दुबे पंकज राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35qnxDo
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534