नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के एचआरडी द्वारा 12 नवम्बर को एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विषयवस्तु 'फ्यूचर जॉब्स फॉर इंट्री लेवल मैनेजर्स : स्किल्ड एंड कॉम्पीटेंसी" परदून विश्वविद्यालय देहरादून के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो. एचसी पुरोहित ने सम्बोधित किया।
प्रो. पुरोहित ने आने वाले भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को बताते हुए रोजगार संबंधित अन्य जरुरी कौशल व इसके विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही उन्होंने वर्तमान परिवेश को देखते हुए क्रिएविटी, इनोवेशन, ओरिजिनालिटी, नेतृत्वक्षमता आदि गुणों की भविष्य में कार्यस्थल पर उपयोगिता पर सारगर्भित रुप से प्रकाश डाला। अपने व्याख्यान में उन्होंने छात्रों को सफल होने के लिए आशावादी व अध्यात्मिक के होने के लाभ भी बताये।
संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने कहा कि रोजगार के संभावना व्यक्तित्व विकास के उन्नयन से संभव होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले समय में एचआरडी विभाग इस तरह के कार्यक्रम देश के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों के माध्यम से आयोजित करेगा। संचालन एवं अतिथियों का स्वागत श्रीअनुपम कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने दिया। इस अवसर पर डॉ. रसिकेश, डॉ. कमलेश मौर्य, अभिनव श्रीवास्तव, अनुपम कुमार, अलका सिंह, मनोज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/32ylxHh
Tags
recent



