- हाजिर न होने पर कुर्की की होगी कार्यवाही
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत/रामनगर, जौनपुर। केराकत क्षेत्र के बीरमपुर के मामले में जौनपुर न्यायालय के आदेश पर केराकत पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के बीरमपुर गांव के अभियुक्त के खिलाफ कुर्की से पूर्व की जाने वाली कार्यवाही की। एसीजेएम चतुर्थ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार धारा 382/411 के अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी बीरमपुर थाना केराकत को न्यायालय में पेश होने की जानकारी होने के बाद भी लापरवाही की गई। न्यायालय के आदेश की अवमानना करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेश पर केराकत पुलिस ने आरोपी के घर व विद्यालय पर धारा 82 की नोटिस चस्पा करते हुए आगामी 8 दिसंबर को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया। न्यायालय में हाजिर न होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की जाएगी। केराकत पुलिस के सहयोग से रामपुर थाना पुलिस उपरोक्त कार्यवाही कर रही है। पुलिस का कहना है कि यदि आरोपी अब भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो कुर्की की कार्यवाही होगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3fgtZjs
Tags
recent