> भदेवरा में रहा भव्य आयोजन
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के भदेवरा में स्थित तालाब पर शनिवार को भदेवरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यानन्द चौबे की तरफ से डाला छठ पर्व का भव्य आयोजन किया गया। वहां पर व्रती महिलाओं के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तालाब परिसर में हर घाटों पर सुबह से ही मनोहारी, अदभुत, आलौकिक व उत्साह पूर्ण दृश्य की छटा छायी रही। व्रती महिलाएं स्वच्छ परिधानों में मंगल गीत गाते हुए और सूप,दौरी, रक्षा, कपूर, दीप बत्ती,मिष्ठान व फल वगैरह पूजा की सामग्री लेकर वहां पर पहुंच कर उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया और पुत्र व पति के दीर्घायु होने तथा परिवार की संपन्नता के लिए कामना किया।
महिलाओं ने छठी मइया का जमकर गीत गाया। भगवान भास्कर की प्रतिमा का पूजन अर्चन का कार्य पंडित सिद्धार्थ त्रिपाठी ने सम्पंन कराया। इस महापर्व को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हर हर महादेव, छठ मइया व भगवान भास्कर की जायकारों तालाब परिसर गूंज उठा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3pLlQsa
Tags
recent