नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी महिला महाविद्यालय के बगल में मौजूद ब्रिालिएंड माइंड कम्प्यूटर (बीएमसी) का दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वर्ष 2019-20 परीक्षा की क्रमश: टॉपर सोनी सिंह, सोनी यादव को मुख्य अतिथि द्वारा विशेष ट्रॉफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि दीक्षा का अर्थ शिक्षा का अंत नहीं बल्कि एकमात्र अध्याय का समापन होता है।
विशिष्ट अतिथि श्वेता श्रीवास्तव, टीडीपीजी कालेज के उपाध्यक्ष कौशल यादव, जयशंकर प्रसाद मिश्र, सोमेश्वर केसरवानी ने संयुक्त रुप से कोरोना महामारी से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। संस्था के डायरेक्टर महफूज सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही मां सरस्वती का माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन कृष्ण मुरारी मिश्रा, सोनी सिंह, आप्सा तरन्नुम ने संयुक्त रेप से किया।
इस मौके पर रोशनी मौर्या, वंदना मौर्या, साक्षी तिवारी, वसीम खान, प्रीति सिंह, भास्कर उपाध्याय, हर्षवर्धन सिंह, यशवर्धन सिंह, गौरव मिश्रा, शशांक दुबे, रितेश शुक्ला, संध्या पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, मुस्कान सोनी, फीजा बानो, अभय दुबे सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे। अंत में डायरेक्टर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2VfHOFu
Tags
recent