मनरेगा पार्क वाले गांव को बनाया जाएगा आदर्श गांव : डीएम | #NayaSaberaNetwork

  • जलालपुर विकास खण्ड का डीएम ने किया निरीक्षण
  • स्कूल में जमीन पर बैठकर अधिकारियों के साथ लगाई चौपाल
  • मनरेगा पार्क को सजाने संवारने का दिया निर्देश
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डीके सिंह द्वारा विकासखंड जलालपुर के कम्पोजिट विद्यालय नेवादा, प्राथमिक विद्यालय बराई प्रथम तथा विकासखंड सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय हौज में बने मनरेगा पार्क एवं तालाब का निरीक्षण किया गया।

मनरेगा पार्क वाले गांव को बनाया जाएगा आदर्श गांव : डीएम | #NayaSaberaNetwork


इस दौरान डीएम ने खंड विकास अधिकारी जलालपुर प्रवीण कुमार त्रिपाठी को मनरेगा पार्क में गेंदा के फूल तथा अन्य फूल-पौधे लगवाने, बैडमिंटन कोर्ट को पक्का कराने के निर्देश दिये। डीएम ने स्कूल में जमीन पर ही बैठ कर खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकान्त श्रीवास्तव, ग्राम प्रधानपति सभाजीत सरोज, प्रधानाध्यापिका समीम आरा तथा पंचायत सचिव सरला गौड एवं अन्य ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई तथा उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मनरेगा पार्क वाले गांव को बनाया जाएगा आदर्श गांव : डीएम | #NayaSaberaNetwork
उन्होंने कहा कि जिन गांवों में मनरेगा पार्क बने है उन्हें आदशर््ा गांव बनाया जायेगा, जिसके लिए शिक्षा को प्राथमिकता देनी है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाएं, जो बच्चे स्कूल में पंजीकृत नहीं है उनका पंजीकरण कराकर उन्हें स्कूल में लाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल में वेल ड्रेसअप होकर आए, बच्चों को स्कूल में संस्कार की शिक्षा अवश्य दी जाए, सुबह की प्रार्थना रोटेशन के अनुसार प्रत्येक बच्चे से कराई जाए।
मनरेगा पार्क वाले गांव को बनाया जाएगा आदर्श गांव : डीएम | #NayaSaberaNetwork
डीएम ने मनरेगा पार्क में अच्छा कार्य कराने के लिए खंड विकास अधिकारी जलालपुर की प्रशंसा की। डीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के पेंशन, किसान सम्मान निधि, शादी अनुदान तथा अन्य योजनाओं के आवेदन भरवाकर उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। खंड विकास अधिकारी जलालपुर द्वारा बताया गया कि 25 नवंबर को विद्यालय में शिविर लगाकर विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों के आवेदन ले लिए गए हैं जिन पर कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार रजिस्टर की नकल सभी परिवारों को उपलब्ध कराएं। प्रत्येक घर में एक-एक कूड़ा दान अवश्य हो।
मनरेगा पार्क वाले गांव को बनाया जाएगा आदर्श गांव : डीएम | #NayaSaberaNetwork
उन्होंने कहा कि विकासखंड में चार-पांच कूड़ा घर बना लें जिसमें नियमित रूप से गांव का कूड़ा डाला जाए तथा उसके खाद बनाई जाए। सभी सफाई कर्मी को एक-एक कूड़ा गाड़ी उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। सफाई कर्मी घर घर जाकर कूड़ा उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि गांव में सप्ताह में एक बार एंटी लार्वा की दवाई का छिड़काव अवश्य किया जाये। पंचायत स्तर के सभी अधिकारी पंचायत घर में बैठे। डीएम ने जन सेवा केंद्र विद्यालय में ही खोले जाने के निर्देश दिए। विकासखंड सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय हौज में बने मनरेगा पार्क तथा शहीद स्मारक के निकट बने तालाब का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी सिरकोनी को निर्देश दिया कि तालाब के चारों तरफ ट्रैक बनाकर बैंच लगाई जाए तथा 15 से 20 फीट की दूरी पर एक-एक पेड़ लगाया जाए। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों कोनों पर सोलर लाइट लगाई जाए।

*Ads : GET A DIRECT LINE TO YOUR CUSTOMERS | Reach Unlimited | Contact - nayasabera.com Ads | Mo. 9807374781, 8299473623 | WA - 8299473623*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36gZMxT
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534