नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर के हुसैनाबाद निवासी विख्यात तबला वादक टीडी इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य वीरेंद्र सिंह की बुधवार की सुबह हृदयगति रुकने से आकस्मिक मौत पर संगीत जगत के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। वे बीएचयू में भर्ती थे।
पूर्व प्राचार्य के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके शिष्य उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकाडमी के सदस्य गोपाल मिश्र ने बताया कि ठाकुर विरेन्द्र सिंह तबले के प्रकांड विद्वान थे। वे दिल्ली घराने का प्रतिनिधित्व करते थे और उनके अनेक शिष्य संगीत जगत में सेवारत हैं। कुछ दिनों पूर्व इनकी तबीयत थोड़ी खराब हुई जिसके कारण बीएचयू में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान हृदय गति रुक गई और उनका निधन हो गया।
वीरेंद्र सिंह अत्यंत सरल सहृदय एवं विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे और नवोदित कलाकारों को सदैव प्रोत्साहित करते रहते थे। वीरेंद्र सिंह के एक छोटे भाई जितेंद्र सिंह उस्ताद अमजद अली खान साहब के शागिर्द हैं तथा सितार वादन में ख्यातिलब्ध कलाकार हैं। इनके पिता स्व ठाकुर मुखराम सिंह टीडी पीजी कालेज में संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। इनके परिवार को जौनपुर के एक प्रतिष्ठित संगीत परिवार के रूप में जाना जाता है। इस घटना की जानकारी होने पर देश के अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों के द्वारा भी श्रद्धांजलि एवं अपनी संवेदनाएं प्रकट की गई जिनमें मुम्बई के शास्त्रीय गायक पं. देवानन्द पाठक, पं. विशेष नारायण मिश्र, दिल्ली विश्वविद्यालय के तबला विभागाध्यक्ष डाॅ. रिषितोष, डाॅ. नरेन्द्र देव पाठक सहित अनेक कलाकारों ने अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3eUirSR
Tags
recent



