अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बख्शा थाने की फोर्स पीएससी बल के साथ लगातार बाजारों में भ्रमण कर रहे हैं। गुरु वार को धनतेरस को देखते हुए उपनिरीक्षक चन्द्रकेश शर्मा पीएससी बल के साथ शम्भुगंज बाजार, शिवगुलामगंज बाजार, लखौवां बाजार, अलीगंज बाजार में औचक निरीक्षण कर शासन के आदेशानुसार रहने की सलाह दी और किसी भी दुकानदार को पटाखा न बेचने को कहा गया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के बाद भी अगर कोई पटाखा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि धनतेरस व दीवाली को देखते हुए सभी बाजारों में पुलिस बल तैनात किये गये हैं। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दिया जाएगा। लगातार बाजारों का भ्रमण किया जा रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36sVh2a
Tags
recent


