> प्रसाद तिराहे के पास हुई दुर्घटना
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास बुधवार को प्रातः एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया गांव का निवासी अजय कुमार 28 वर्ष घर से सुबह साइकिल से शहर के लिये निकला। प्रसाद तिराहे के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एसओ रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया कि ट्रैक्टर व उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2IPILBQ
Tags
recent