नया सबेरा नेटवर्क
बरईपार, जौनपुर। नवनिर्वाचित मल्हनी विधायक लकी यादव ने सिकरारा विकास खंड के शाहपुर गांव के बजरंगबली मंदिर (कुटी) पर स्वागत समारोह के अपने संबोधन में कहा कि मल्हनी की जनता मेरा अभिभावक है मैं उनका सेवक हूँ। यह जीत मेरी नहीं बल्कि पूरी मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के जनता की है मैं मल्हनी की जनता का ऋणी हूँ मैं वादा किया हूँ कि बचे हुए समय में मैं क्षेत्र का विकास करूँगा उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं की पुरजोर प्रशंसा के साथ उनके साथ पूर्णरूप से समर्पित रहने के लिए तटस्थ रहने की बात कही।
इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक मोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, सभाजीत, बबऊ राम यादव (पूर्व प्रधान) महंथा, राहुल यादव, जयमंगल यादव, जय सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, मुन्ना शर्मा, तिलकधारी, बैजनाथ, राजबहादुर, मनोज, दीपक, लालू, हीरालाल, शशिकांत, सोनू यदुवंशी, हरिओम आदि लोगों ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया तथा क्षेत्र के उपस्थित सैकड़ों लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक को जीत की बधाई देकर पुष्प भेंट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3kGNfrx
Tags
recent