नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। एसपी रामकरन नैय्यर ने रविवार को दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। दोनों थानागद्दी पुलिस चौकी पर तैनात थे। पीड़ित की पिटाई कर रहे चौकी प्रभारी का वीडियो वायरल होने के बाद हुए जांच में एसपी ने यह कार्रवाई की है। पूर्व में ही चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया जा चुका है। अब सिपाहियों के निलंबन होने से महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।
गौरतलब हो कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह का वीडियो एक पखवारे पूर्व वायरल हुआ था जिसमें वह एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दिये थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था। साथ ही इसकी जांच केराकत सीओ सुशील कुमार सिंह को दी गयी थी। जांच में यह पाया गया कि चौकी के ही दो सिपाही पवन सिंह व बृजेश सिंह ने वीडियो बनाया और वायरल किया जिससे महकमे की छवि को भी धूमिल किया गया। जांच में दोषी पाये जाने पर दोनों सिपाहियों को एसपी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3pbbVvR
Tags
recent