नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। ग्रामीण स्टेडियम बनपुरवा जलालपुर में फुटबॉल, दौड़, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण ने कहा कि खेलकूद से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। अतः खेलकूद बेहद जरूरी है, खेलकूद से व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, स्वस्थ व्यक्ति ही देश व समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर नवनीत यादव बिट्टू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टीडी कॉलेज ने कहा कि खेलकूद हमारी सभ्यता और संस्कृत से भी जुड़ा है इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है। विशिष्ट अतिथि अच्छे लाल यादव पूर्व प्रधानाचार्य ने खेलकूद को आवश्यक बताया। इस मौके पर मानिक प्रसाद यादव, पंचम यादव, दिनेश यादव, बच्चा लाल यादव, जयप्रकाश यादव, विकास यादव, रविशंकर यादव, सौरव यादव, सुजीत यादव, अनिकेत यादव सहित भारी संख्या में खिलाड़ी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3ld40LX
Tags
recent