नया सबेरा नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोपीपुर गांव में 174 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला में लंका दहन, अंगद-रावण संवाद, विभीषण शरणागति लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। इसके पहले रामलीला का शुभारम्भ फिजीशियन डा. इंद्र सिंह एवं भाजपा नेता मनोज तिवारी, ब्रह्मेश शुक्ला, संतोष त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं राम-लक्ष्मण की आरती उतारकर किया।
तत्पश्चात् रामलीला समिति के प्रबंधक रविन्द्र बहादुर सिंह, डायरेक्टर संतोष दादा, उप डायरेक्टर सूर्यभान सिंह, प्रधान मनोज सिंह, व सत्य प्रकाश सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रामलीला के प्रारम्भ में प्रसिद्ध गायक पंकज सिन्हा एवं शैली गगन ने एक से एक गीत प्रस्तुत करके लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मनीष सिंह, सिंटू सिंह, नवरत्न सिंह, मोनू सिंह, गोलू सिंह, छोटे लाल सिंह, हीरा गुप्ता, चेत नारायण, भोले सिंह, प्रधान संजय सिंह, मिथिलेश सिंह, शिवशंकर सिंह, अनुज सिंह, पप्पू महाजन, भीम यादव, संजू गुप्ता, पप्पू महाजन, अखिलेन्द्र सिंह, प्रधान बांके लाल सरोज, रमेश सिंह, रजनीश चौबे, शैलेश यादव, रिंकज सिंह, संतोष सिंह एडवोकेट, पिन्टू सिंह, अतुल कुमार, अभयराज, हरिकेश सिंह, अनिल सिंह, पत्रकार शुभांशु जायसवाल, प्रभाकर सिंह, वन्देश सिंह आदि उपस्थित रहे। रामलीला का संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह व अमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3k1BVWp
Tags
recent


