नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभा केवटली में अपना दल एस. की बैठक हुई जहां मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल एवं विशिष्ट अतिथि कृपाशंकर पटेल की मौजूदगी में विधानसभा के पदाधिकारी का चयन हुआ।
इस दौरान अनुसूचित मंच के विधानसभा अध्यक्ष राजाराम सरोज, उपाध्यक्ष सुशील सिंह के अलावा युवा मंच उपाध्यक्ष उपेंद्र विश्वकर्मा एवं मुन्नी लाल बिंद, रमेश गौतम को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। मुख्य अतिथि श्री पटेल ने कहा कि अपना दल एस. का काफी जोर-शोर से वर्चस्व फैल रहा है। समाज में जो कार्य कर रहा है, आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी। बहन अनुप्रिया पटेल के दिशा निर्देश के अनुसार यह दलित, पिछड़े, वंचित की लड़ाई लड़ रही है जो मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस अवसर पर जिला महासचिव उदयभान पटेल, जिला उपाध्यक्ष सोमनाथ पटेल, विधानसभा अध्यक्ष राज नारायण पटेल, युवा मंच के विधानसभा अध्यक्ष जय प्रकाश पाल, सदस्य मेजर साहब लाल पटेल, गया प्रसाद पटेल आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता हरिशंकर यादव एवं संचालन पृथ्वी पाल ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3jZ4XpE
Tags
recent

