नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पट्टी दयाल गांव निवासी अखिल सिंह ने बी.काम में पहला स्थान प्राप्त करके सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में टाप किया। इसकी जानकारी होने पर विद्यालय, परिवार सहित उनके शुभचिंतकों में खुशी जताते हुये बधाई दिया।
मालूम हो कि अखिल के पिता विजय प्रताप सिंह अध्यापक हैं एवं दादा मंशा प्रसाद सिंह सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता/अध्यक्ष रहे। अखिल सिंह के दादा ठा.मंशा प्रसाद सिंह अंग्रेजी ग्रामर के प्रकांड विद्वान रहें।
वहीं अरुण सिंह डायरेक्टर स्वीस बैंक, जगदीश नारायण राय पूर्व कैबिनेट मंत्री, विनोद सिंह प्रबंधक पीजी कालेज बदलापुर, इंदू सिंह जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल, कैप्टन सूर्य नारायण शर्मा, मिथिलेश सिंह, अशोक सिंह प्रधानाचार्य, तेज प्रताप सिंह प्रवक्ता, चन्द्र प्रताप सिंह, संजय प्रताप सिंह अध्यापक सहित तमाम लोगों ने अखिल को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/37dD74R
Tags
recent