- एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह का पहला और अंतिम चुनाव है : डा. विजयानंद पाठक
- आठ जिले में शिक्षकों के मिल रहे स्नेह से प्रत्याशी रमेश सिंह गदगद
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर।
वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) का चुनावी समीकरण किस करवट बैठेगा यह तो अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह को जिस तरह से सभी आठ जिलों से शिक्षकों का समर्थन और उनके प्रति निष्ठा और लगाव देखने को मिल रहा है इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार शिक्षक नेताओं एवं नौजवान शिक्षक पूरी तरह से मन बना चुके है कि किसी तरह से इस परिवर्तन की बयार चलाकर उन्हें शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सदन में पहुंचाया जाय। यहीं कुछ उनके व्यक्तित्व एवं व्यवहार पर बलिया जनपद के कुछ शिक्षक नेताओं का दूरभाष पर बयान इस तरह है।
![]() |
Ramesh Singh |
बलिया के डिग्री कालेज के शिक्षक नेता डॉ. अमित कुमार सिंह ने कहा कि एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह शिक्षकों के हितों को लेकर ईमानदारी से लगें हुए हैं इस बार डिग्री कालेज के शिक्षक भी परिवर्तन का मन बना कर रमेश सिंह को सदन में पहुंचाने का संकल्प ले चुकें है। इसी प्रकार बलिया डिग्री कालेज के शिक्षक नेता डॉ. विजयानंद पाठक ने कहा कि पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह दो बार तथा डा. प्रमोद मिश्रा एक बार शिक्षक विधायक रह चुके हैं लेकिन रमेश सिंह ने पहली बार और अंतिम बार चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं ऐसे में उन्हें हर हालत में एक बार मौका मिलना चाहिए और शिक्षकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि एकजुट होकर इस बार परिवर्तन दिखा दें।
बलिया डिग्री कालेज के शिक्षक नेता डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि शिकों की रहनुमाई करने वाले शिक्षक नेता रमेश सिंह ने हमेशा शिक्षक हितों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे है ंऔर इस बार शिक्षक भी उनके संघर्ष को देखते हुए अपना बहूमूल्य मत देकर सदन में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ बलिया के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि रमेश सिंह ही एक ऐसे शिक्षक नेता हैं जो हमेशा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से तीखे लहजे में बात करके उसका निस्तारण कराने का मादा रखते हैं।
माध्यमिक शिक्षक संघ बलिया के उपाध्यक्ष गयापाल ने कहा कि इस बार बलिया में परिवर्तन की लहर चल रही है हर हालत में परिवर्तन होगा और परिवर्तन करने वाले शिक्षक एकजुट हो चुकें हैं। शिक्षक नेता सतीश सिंह ने कहा कि बलिया में रमेश सिंह के पक्ष में बयार चल रही है हर हाल में इस बार कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक नेता रमेश सिंह को भारी मतों से जीताकर सदन में भेजने के लिए शिक्षक मन बना चुके है। शिक्षकों के मान सम्मान को बचाने वाले नेता की ही इस समय जरूरत है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3nXGaVs
Tags
recent