नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी। भगवान सहस्त्रार्जुन जी का जन्मोत्सव जायसवाल युवा मंच काशी ने धूमधाम से मनाया जिसके मुख्य अतिथि वाराणसी की प्रथम नागरिक मेयर महापौर मृदुला जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि डा. रीता जायसवाल सदस्य न्याय किशोर बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार रहीं। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम भगवान कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री विनय जायसवाल व सांसकृतिक सचिव डा. विवेक जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर जहां मंचासीन अतिथियों ने अपना विचार व्यक्त किया, वहीं समाज में रहकर अपनी बिरादरी के बैनर तले कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक नीरज जायसवाल, जिलाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, पार्षद मण्डल अध्यक्ष राकेश जायसवाल, एडवोकेट विनय जायसवाल, मीडिया प्रभारी शुभम् जायसवाल, पार्षद रोहित जायसवाल, अमित जायसवाल, जिला प्रभारी सौरभ जायसवाल, उमेश जायसवाल, विजय, आशीष, सुमगत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36Zbg8j
Tags
recent



