नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के दो थानों के बीच सरैया मोड़ के नाम से जाना पहचाना जाता है जहां इन दिनों शराबियों के आतंक से जहां दुकानदार परेशान हैं, वहीं राहगीर के साथ ग्राहक भी इनके आतंक से उâब गए हैं। बताया जाता है कि उक्त मोड़ पर सुबह से लेकर शाम तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जिसके चलते सम्मानित व्यक्ति सहित सामान लेने के लिये निकले पुरुष महिलाएं भी आतंकित रहते हैं।
समाचार के अनुसार गौराबादशाहपुर व जफराबाद की पुलिस सुबह-शाम भ्रमण करने के बाद भी उन शराबियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है जिसके चलते शराबियों का मन इतना बढ़ गया है कि नशे में धुत होकर किसी को अपमानित करना व उनके जेब से पैसा निकालना उनकी आदत बन गई है। शिकायत के बाद दोनों थानों की पुलिस अपनी आंखों पर पटिया बांधे मौन बनकर तमाशबीन बनी हुई है जिसके चलते नागरिकों व दुकानदारों में काफी रोष है। अभी हाल में बीती रात को जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी मोनू नामक लड़के से शराबियों द्वारा छीना झपटी करने का समाचार प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि सरैया गांव निवासी कुछ शरारती किस्म के लोग हैं जो शाम होते ही सरैया मोड़ के पास मिष्ठान दुकानदारों यहां बैठकर जबरजस्ती शराब पीते है जो आपत्ति करने पर लोगों से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट पर अमादा होते हैं। इतना ही नहीं, अपने आपको विधायक/मंत्री के आदमी बताते हैं। नागरिकों ने इन शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन से मांग किया है कि अगर इन शराबियों को अंकुश नहीं लगाया गया तो किसी दिन बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता जिससे सरैया मोर शराबियों के आतंक से बवाली मोड़ ना बन जाए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3ljVt96
0 Comments