नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विर्सजन घाट नखास स्थित कार्यालय पर श्री देव दीपावली समिति प्रतिमा विर्सजन घाट की बैठक हुई जहां कोविड-19 के दृष्टिगत देव दीपावली महोत्सव के आयोजन की रूप-रेखा बनाई गयी। इस मौके पर सर्वप्रथम चयन प्रक्रिया हुई जहां वर्तमान अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह के स्वास्थ्य को देखते हुए इस वर्ष के देव दीपावली के आयोजन हेतु डा. नितीश सिंह को कार्यक्रम अध्यक्ष व आनन्द अग्रहरी व शैलेन्द्र मिश्रा को कार्यक्रम संयोजक चुना गया तथा महासचिव राजन अग्रहरि ही बने रहेंगे।
बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा में कोविड-19 को विशेष ध्यान में रखते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गयी जिसमें माँ आदि गंगा गोमती की आरती, पावन जलधारा के घाट को 1001 दीपों से सजाना, नवदुर्गा शिव मंदिर की भव्य सजावट आदि।
इस अवसर पर संरक्षक महेन्द्र देव विक्रम, राधकृष्ण ओझा शशांक सिंह, मोती लाल यादव, डा. रजनीकान्त द्विवेदी, विजय सिंह, प्रबन्धकारिणी के अतुल सिंह, डा. नितीश सिंह, निशाकान्त द्विवेदी, राजन अग्रहरी, आनन्द अग्रहरी, शैलेन्द्र मिश्रा, राम प्रकाश, श्रीपाल, शनि जायसवाल, संजय विश्वकर्मा, रूपेश सिंह, संजय मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2UfjEdL
Tags
recent



