शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उसरौली शहाबुद्दीनपुर गाँव में आदर्श रामलीला धर्म मण्डल समिति के अभिनेताओं के द्वारा रविवार की रात धनुष यज्ञ का सफल मंचन किया गया। भगवान राम के द्वारा शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते ही पूरा पंडाल जयघोष से गूँज उठा।
यज्ञशाला में आमंत्रित सभी राजा व योद्धा जब शिव धनुष तोड़ने की कौन कहे उसे हिला तक नहीं सके। तब मिथिला नरेश जनक को बहुत ग्लानि व पछतावा हुआ। उन्होंने ने रुंधे स्वर निराश होकर कहा कि लगता है कि विधाता ने सीता के भाग्य में ब्याह लिखा ही नही है। इस बात को सुनकर लक्ष्मण क्रोधित होकर खड़े हो गए।रोष भरे शब्दों में कहा कि जिस दिन वीर नही होंगे उस दिन धरती नही रहेगी।
गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्रीराम ने शिव धनुष को तोड़ दिया। धनुष टूटते ही प्रभू के जायकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। मां सीता द्वारा श्रीराम के गले में वरमाला डालते ही लोग प्रभू भक्ति में डूब जयघोष करने लगे।
सत्यम मंचला द्धारा भगवान श्री रामचन्द्र की महिमा से संबन्धित प्रस्तुत भजन सुनकर दर्शक भावविभोर हो गए।व्यास संजय दुबे ने मानस की चौपाइयों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन प्रियतोष पाण्डेय ने किया।
इस मौके पर राधेश्याम उपाध्याय, बद्री प्रसाद पाण्डेय, संगम पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, हमेश पाण्डेय, अजय पाण्डेय, राजू पाण्डेय, राजन मिश्रा, शिवम् सिंह, साँवले शर्मा, अरविन्द तिवारी, मुन्ना उपाध्याय, हर्ष अर्पित आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/38vEpdT
Tags
recent


