अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बख्शा ब्लॉक मुख्यालय पहुँचे डीसी मनरेगा भूपेन्द्र सिंह ने मनरेगाकर्मियों की बैठक कर मनरेगा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। गुरुवार को पहुँचे डीसी ने मनरेगा कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश दिया। डीसी मनरेगा ब्लॉक मुख्यालय से चुरावनपुर व केवटली कला गाँव पहुँचे। चुरावनपुर चौमुखबीर मन्दिर पहुँचे डीसी मनरेगा ने तालाब एवं नाले का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने मौजूद जेई राकेश सिंह को निर्देशित किया कि तालाब के सुंदरीकरण एवं नाले की खुदाई कर चैकडैम बनवाने का निर्देश दिया। डीसी वहां से केवटलीकला गाँव नगरदास कुटी पहुँचे वहां भी सुंदरीकरण करवाने की बात कही। इस दौरान ग्राम प्रधान मनोज सिंह, एपीओ नृपेंद्र बहादुर सिंह, मुन्ना यादव, आशीष कुमार सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2KnZM6M
Tags
recent