अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बख्शा ब्लॉक मुख्यालय पर गुरुवार को दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं से आजिज होकर मुख्यालय पहुँचे। किसानों ने बीडीओ को न पाकर ग्राम सचिव को शिकायती पत्र सौंपा। गाँव दर्जनभर से अधिक किसान सुबह ब्लॉक पर पहुँच हंगामा करने लगे। किसानों का आरोप था कि गांव में गौशाला भी बनाया गया है लेकिन गौशाला में बाउन्ड्री नहीं बनायी गयी है। बाउंड्रीवाल न बनाये जाने से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुँचा रहे हैं।
आरोप लगाया कि रात्रि में गौशाला की देखरेख कर रहे लोग पशुओं को छोड़ देते है। जिससे पशु रात्रिभर में फसलों को चट कर जाते है। ग्रामीण संजय शुक्ल, आनन्द, सदानंद शुक्ल, विनय शुक्ल, ज्वाला प्रसाद, जयशंकर शुक्ल सहित तमाम लोग ब्लॉक पर पहुँच हंगामा करने लगें। ग्रामीण बीडीओ को न पाकर पंचायत सचिव विनोद कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की। सचिव ग्रामीणों के साथ गाँव के गौशाला पहुँच ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निराकरण का भरोसा दिलाया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2IOi802
Tags
recent