चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में चोरों ने बुधवार की रात एक घर के पिछले हिस्से में सेंधमारी करके 4 हजार रुपए नकदी समेत चार लाख के आभूषण व कपड़ा उठा ले गए। घर से कुछ दूर टूटी हाल में पेटी और अटैची सुबह मिली। उसमें से सारा कपड़ा आभूषण गायब था। चोरी की सूचना बरसठी पुलिस को दिया गया लेकिन ख़बर लिखे जाने तक पुलिस अभी मौके पर नहीं पहुंची है।
बताते हैं कि सरसरा गांव के हरिशंकर गुप्ता की निगोह मियांचक सड़क के किनारे मकान है। मकान जर्जर हो जाने से वह अपने मकान गिर जाने से बगल में ही दूसरा मकान बनवा रहे है। बुधवार की रात निर्माणाधीन मकान के बगल में एक कमरे में पूरा परिवार सोया हुआ था और उसी रूम के पिछले हिस्से में चोरों ने बुधवार की रात में सेंधमारी कर पेटी अटैची कपड़ा उठा ले गए। गृह स्वामी को चोरी की जानकारी सुबह हुई तो परिजन सन्न रह गए। सुबह पेटी, अटैची घर से लगभग 200 मीटर दूर सुनसान स्थान पर टूटी हालात में मिली उसमें से सब सामान गायब रहा।
गृह स्वामी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि 50 ग्राम सोने की एक गुल्ली और कनफूल, लच्छा, करधन, टप्स के साथ काफी मात्रा में बर्तन और कपड़ा भी चोर उठा ले गये। चोरी की सूचना बरसठी पुलिस को कर दिया गया मौके पर अभी पुलिस नहीं पहुंची। लगातार हो रही चोरी से लोग भयभीत है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/394dLsu
Tags
recent