नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा से मिला।
प्रतिनिधिमण्डल ने उपरोक्त सभी अधिकारियों से 12 नवम्बर दिन गुरूवार (धनतेरस) से स्थापित होकर 16 नवम्बर को मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं श्री गणेश की प्रतिमा के विसर्जन की ओर ध्यान दिलाया। सभी अधिकारियों ने आ·ाासन दिया कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुये सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुये परम्परा का निवर्हन किया जाय। साथ ही यह भी कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था पूर्व की भांति इस बार भी मिलेगी।
प्रतिनिधिमण्डल में संरक्षक रामजी जायसवाल, अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महासचिव लाल बहादुर यादव नैपाली, संतोष यादव सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2IgNvR1
Tags
recent



