श्याम चन्द्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने लूट के इरादे से आए एक अंतर्जनपदीय बदमाश को अवैध असलहे के साथ पुलिस ने मंगलवार की शाम मानीकला हाल्ट के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर बुधवार को चालान न्यायालय भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के अनुसार मंगलवार की शाम उन्हें मुखबीर से सूचना मिली कि मानीकला हाल्ट के पास एक गैर जनपदीय बदमाश कहीं लूट की नियत से घूम रहा है। सूचना मिलते ही वह खुद और उप निरीक्षक मो.सैफ, कांस्टेबल छट्ठू यादव, दिनेश सरोज, अमरनाथ यादव के साथ मानीकला हाल्ट के पास पहुंचे। जहां संदिग्ध हालत में घूम रहे उक्त युवक को पकड़़ कर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम मो.तारिक पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी मुड़यिार थाना फूलपुर आजमगढ़ बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल में वह शातिर बदमाश निकला। आरोपित बदमाश के विरु द्ध वाराणसी, आजमगढ़ में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lgRlHU
Tags
recent


