- राजस्व निरीक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- नौ सूत्रीय ज्ञापन में समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में राजस्व निरीक्षकों संघ के पदाधिकारियों एंव राजस्व निरीक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम नौ सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपते हुए समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की।
बताते हैं कि राजस्व निरीक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम से सन्दर्भित मांग पत्र एसडीएम को सौंपते हुए कहा कि राजस्व निरीक्षक संबर्ग की ज्येष्ठता सूची प्रख्यापित कर अविलम्ब राजस्व निरीक्षक की पदोन्नति नायब तहसीलदार के पद पर किया जाय। वरासत आनलाइन किये जाने से आ रही कठिनाइयों का निस्तारण किया जाय। परिवारिक समस्या या बीमारियों के चलते इच्छुक राजस्व निरीक्षकों का स्थानांतरण ऐच्छिक जनपदों में किया जाय। लेखपाल से प्रभारी निरीक्षक का कार्य नहीं लिए जाने सम्बन्धी परिषद के आदेश का अनुपालन किया जाय सहित अन्य मांग की। इस दौरान राजेश कुमार यादव सहित सभी राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2Kg8pQF
Tags
recent