- SDM ने मधुमेह शिविर का किया उद्घाटन
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में सीएचसी अधीक्षक द्वारा आयोजित मधुमेह शिविर का एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने उद्घाटन किया। इस दौरान शिविर में मौजूद अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मधुमेह होने से हमारी शरीर कमजोर होने के साथ साथ शरीर में तमाम बीमारियां जन्म ले लेते हैं जो कि शरीर के लिए अशुभ संकेत है।
उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि शरीर को निरोग बनाये रखने के लिए समय समय पर शरीर की जांच एवं चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरपी विश्वकर्मा ने मधुमेह से होने वाले बीमारियों एवं उसके रोकधाम के लिए विस्तार बताया।
उन्होंने मधुमेह होने पर क्या क्या ग्रहण करना चाहिए और किस चीज से परहेज करना चाहिए विस्तार से बताया। इस दौरान 125 से अधिक लोगों का शिविर में निःशुल्क जांच की गई। इस दौरान डॉ. आरके यादव, संजीव कुमार, संगीता मौर्या, अंजलि सरोज सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2HfLIuU
Tags
recent