डॉ. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरपतहां थाना परिसर में लोगों की उपस्थिति में स्थानान्तरित प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय को विदाई दी गई। अपने दो महीने से भी कम की कार्य अवधि में ही लोगों के हृदय में अपना स्थान बनाने वाले प्रभारी निरीक्षक के स्थानांतरण की सूचना मिलते ही सुबह से स्थानीय लोगों के मिलने का क्रम चलता रहा। अपराह्न थाना परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आरक्षियों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए।
बता दें कि श्री राय का तबादला क्राइम ब्रांच के लिए हो गया है। इस अवसर पर धनंजय सिंह, दुर्ग विजय यादव, सपना सिंह, दुर्गेश मिश्र, पवन पाल, आशीष यादव, लाल बहादुर यादव, मधुकर मंझवार, प्रेमनाथ शुक्ल, सूर्यमणि, राजेन्द्र सिंह, लीलू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/33ctzpt
Tags
recent


