चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सोमवार को स्थानीय रोडवेज परिसर में शाहगंज डिपो के बैनर तले कर्मचारियों ने मांगों को लेकर गेट मीटिंग कर हूंकार भरी।
इस मौके पर कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दोषपूर्ण नीतियों और राष्ट्रीयकृत मार्गों पर प्राइवेट वाहनों को परमिट दिए जाने पर आय और लोड फैक्टर घटेगा जिससे निगम की आय घटेगी। उन्होंने कहा कि संविदा के चालक और परिचालकों को नियमित किया जाए। नियमित कर्मचारियों का एसीपी और एरियर का भुगतान अविलम्ब कराया जाय। निगम शब्द हटाकर राजकीय परिवहन का दर्जा दिया जाय। उन्होंने कहा कि गेट मीटिंग 24 नवम्बर तक चलता रहेगा। 25 नवम्बर को कर्मचारियों का हुजूम आजमगढ़ रीजन में जायेगा जहां क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक आजमगढ़ एवं कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवंत सिंह एवं मंत्री पीएन सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी आजमगढ़ को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। गेट मीटिंग में सुधीर उपाध्याय, अजय प्रताप सिंह, अशोक सिंह, जयशंकर मौर्य, अवनीश यादव, अखिलेश चौरसिया, शिवनाथ, महंत मिश्रा, इंद्रदेव यादव, राजेश पासवान, सूरज उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35WCnSb
Tags
recent


