नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर दर्शनार्थियों भरी दो कार पलटने से 7 लोग घायल हो गए जिनको उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। यहां 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मजडीहां गांव के रविवार की देर रात करीब 12 बजे विंध्याचल मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे दर्शनार्थियों भरी कार असंतुलित होकर पलटने कार सवार सुनील कुमार 27 वर्ष पुत्र कमलेश, विनोद 34 वर्ष पुत्र हरिशंकर निवासी भिंगा श्रावस्ती व काजल 16 वर्ष पुत्री जगदीश प्रसाद निवासी हरैया बस्ती घायल हो गए। इसी तरह खेतासराय थाना क्षेत्र के मनेछा गांव के समीप सोमवार के तड़के करीब 4 बजे अम्बेडकर जनपद से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रही कार असंतुलित होकर पलट गई। कार में सवार गीता 50 वर्ष पत्नी राकेश तिवारी, विनोद तिवारी 27 वर्ष पुत्र राकेश, पवन 25 वर्ष पुत्र आशीष शुक्ला निवासी पंखीपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर व राधिका 45 वर्ष पत्नी जयशंकर निवासी बहरा भारी थाना अखंडनगर जनपद सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सुनील, राधिका, गीता एवं पवन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
धनियामऊ : स्थानीय क्षेत्र के उसरा बाजार के करीब पावर हाउस के निकट ट्रैक्टर और स्विफट डिजायर का आपस में भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया एवं स्विफ्ट डिजायर चालक भी घायल हो गया। ट्रैक्टर राजस्थान का बताया जाता है जो पुआल की कटाई के लिए अन्य प्रदेश में जीविकोपार्जन हेतु आता-जाता है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार ठीक उसी भाँति यहाँ कई लोगों के समूह के साथ आये हुए हैं। मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जहां लोगो से पूछने पर बताया गया कि गलती स्विफ्ट डिजायर चालक की है। ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसको जेसीबी द्वारा एक किनारे किया गया। घायल ट्रैक्टर चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/33avquU
Tags
recent


