नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अब अमेरिकी चुनाव नतीजों पर अपने विचार रखे हैं। जहां उन्होंने अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का सपोर्ट किया है और अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन पर तंज कसा है।
उन्होंने बाइडेन को गजनी कहते हुए लिखा है कि गजनी बाइडेन के बारे में सुनिश्चित नहीं, जिसका डाटा हर 5 मिनट बाद क्रैश हो जाता है, इतनी सारी दवाईयां जो उनमें इंजेक्ट की गई हैं, इससे वो एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे। कमला हैरिस ही आगे कमान संभालेगी। जब एक महिला उठती है तो वो दूसरी महिलाओं के लिए भी रास्ता बनाती है। इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट करें।
बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया है। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुई भारतीय मूल की कमला हैरिस को दुनियाभर की अश्वेत और दक्षिण एशियाई महिलाएं सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। कंगना रनौत ने भी एक महिला के इतने बड़े पद पर पहुंचने को इतिहास बताया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36oHolI
Tags
recent
