Adsense

रमेश सिंह शिक्षकों की आवाज सदन तक पहुंचायेंगे : वासुदेव तिवारी | #NayaSaberaNetwork

  • एमएलसी प्रत्याशी रमेश के समर्थन में मदरसा के शिक्षक एकजुट : महताब
  • सभी आठ जनपद में इस बार परिवर्तन करने की चल रही बयार : बद्री प्रसाद मौर्य
  • उपलब्धियों को सुरक्षित रखने वाला प्रतिनिधि की मौजूदा समय में जरूरत
हिम्मत बहादुर सिंह 
जौनपुर।
वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) के चुनाव के के लिए मतदान एक दिसम्बर को होगा। इस चुनाव में 12 प्रत्याशी चुनाव  मैदान अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बार के एमलसी चुनाव के परिणाम चौकाने वाले होगें। पूरे आठ जिले में परिवर्तन की बयार चल रही है। एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह से ही हर प्रत्याशी लड़ रहे है। 
रमेश सिंह शिक्षकों की आवाज सदन तक पहुंचायेंगे : वासुदेव तिवारी | #NayaSaberaNetwork

भदोही, चंदौली तथा सोनभद्र जनपद के शिक्षक नेताओं ने अपने-अपने बयान जो दिये हैं उसमें माध्यमिक शिक्षक संघ भदोही के जिलाध्यक्ष वासुदेव तिवारी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संगठन को मजबूत बनाने में एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह की अहम भूमिका हैं। इस बार सभी आठ जिलों के संगठन यह निर्णय लिया है कि एकजुट होकर रमेश सिंह को सदन में पहुंचाया जाय जिससे सदन में हम लोगों की आवाज को बुलंद कर सके और काफी लंबे समय से मिली उपलब्धियों को सुरक्षित रख सकें।
भदोही जनपद के शिक्षक नेता रामकुमार यादव ने कहा कि यहीं एक शिक्षक नेता है जो जाति, धर्म से ऊपर उठकर शिक्षकों के हितों को लेकर संघर्षरत है। उनके संघर्ष के चलते हर शिक्षक उनके कंधा से कंधा मिला कर चलने को तैयार है। सोनभद्र जनपद के शिक्षक नेता योगेंदर सिंह ने कहा कि वह भले जौनपुर जनपद के रहने वाले है लेकिन पूरे पूर्वांचल में शिक्षकों को दिलों की धड़कन है। वह शिक्षकों की एक आवाज पर उनकी समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए तत्पर रहते हैं। मौजूदा समय में हम शिक्षकों को उनके जैसे ही संघर्षशील नेता की जरूरत है।
सोनभद्र जनपद के ही शिक्षक नेता ह्मदय नारायण सिंह ने कहा कि हम शिक्षकों को रहनुमाई करने वाला नेता रमेश सिंह शिक्षकों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहते है। ऐसे हम शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है अपना बहूमूल्य मत देकर सदन में पहुंचाएँ।
चंदौली जनपद के शिक्षक नेता बद्री प्रसाद मौर्या ने कहा कि चंदौली जनपद में रमेश सिंह के ही समर्थन में शिक्षक लामबंद है इस बार किसी भी हालत में संघर्षशील एवं कर्मठी शिक्षक नेता रमेश को सदन में पहुंचाने के लिए जनपद में शिक्षक एकजुटता दिखाएगें।
जनपद चंदौली के शिक्षक नेता महताब हुसैन ने कहा कि पूरे आठ जनपद में सभी मदरसा के शिक्षक एमएलसी प्रताशी रमेश सिंह में पूरी आस्था जता कर उनके समर्थन एकजुट हैं और उन्हें इस बार हर हालत में जीता कर सदन में पहुंचाने के लिए बेताब हैं। 

*Ad : डाला छठ एवं देव दीपावली की शुभकामनाएं : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Ad : MBBS करने का शानदार Offer | Admissions Open | Contact - Meraj Ahmad Mo. 9919732428, Dr. Danish Mo. 8700399970*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2HU4YOY

Post a Comment

0 Comments