शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। खुटहन गांव के जिला मुख्यालय मार्ग पर साधन सहकारी समिति के सामने खड़ी निजी बस में शनिवार की रात अचानक आग की लपटें उठने लगी। इस मौके पर जुटे ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते रहे विकराल आग की लौ खिड़कियों से बाहर निकल रही थी। जिसके चलते उसके पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। देखते ही देखते पूरी बस खाक हो गई। कयास लगाया जा रहा है कि बस मालिक के द्वारा दीपावली की रात बस के भीतर पूजा पाठ के बाद मोमबत्ती लगायी गयी होगी। जिससे हादसा हो गया। वहीं मालिक ने इससे स्पष्ट इनकार करते हुए किसी अराजक तत्वों के द्वारा आग लगाए जाने का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर थाने पर नहीं दी गई है।
गांव निवासी लालबहादुर यादव दो निजी बसें खरीद खुटहन-जौनपुर मार्ग पर सवारी गाड़ी के रूप में चलवाते है। एक बस वे खुद चलाते हैं। दूसरी पर चालक रखे है। दीपावली की रात वे दोनों बसो में पूजा पाठकर दीपक जलाए थे। उनका कहना हैं कि जब दोनों बसों के भीतर जल रहा दीपक बुझ गया तब वे गेट लाक कर घर चले गए। आरोप है कि रात लगभग 10 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बस में आग लग गयी है। वे भागते हुए मौके पर पहुंचे तो एक बस आग का गोला बन चुकी थी। ग्रामीणों के प्रयास से दूसरी बस को धक्का देकर दूर करा दिया गया। उन्होंने अराजक तत्वों द्वारा बस में आग लाये जाने का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर थाने पर नहीं दी गई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36V5KDV
Tags
recent