किशोरी ने दो युवकों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप | #NayaSaberaNetwork

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव की किशोरी ने दो युवको पर चार दिनों पूर्व अगवा कर ईंट भट्ठा पर लेजाकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि गांव के कुछ रसूखदार लोगों के दबाव में आकर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि किशोरी और उसके स्वजनो को कई बार थाने पर बुलवाया गया। लेकिन वे केस दर्ज कराने आ ही नहीं रहे है।

13 वर्षीया पीड़िता का आरोप है कि वह बीते रविवार की रात लगभग नौ बजे घर से दौ सौ मीटर दूर शौंच के लिए गयी थी तभी फतेहगढ़ गांव निवासी दो युवक पीछे से पहुंच उसका मुंह दबाकर पैदल ही लेजाने लगे। मुंह दबा होने तथा उनकी दहशत के चलते वह चिल्ला भी नहीं सकी। आरोप है कि उसे उठाकर दोनों तीन सौ मीटर दूर ईंट भट्ठे पर ले गए। जहाँ बारी बारी से दोनों ने उसके साथ दुराचार किया। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। 

आधी रात को जब उसे होश आया तो दर्द से छटपटाते हुए किसी प्रकार से अपने घर पहुंची। उसने अपनी माँ को जगाकर रोते रोते आपबीती बतायी। मौके पर तमाम लोग जमा हो गए। दूसरे दिन सुबह पीड़िता के माता पिता उसे लेकर थाने पहुंच गये। किशोरी के पिता का आरोप है कि यहां जुटे रसूखदारो के दबाव में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। हम लोग वहां से निकल मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुँचें। जहाँ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात न होपाने पर इसकी शिकायत महिला प्रकोष्ठ में की गयी। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह का कहना है कि पीड़िता को लेकर उसके स्वजन बगैर बताए थाने से चले गए। उनके घर पुलिस भेज कर कई बार बुलवाया गया लेकिन वे आते ही नहीं है।

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर के निदेशक डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : डाला छठ एवं देव दीपावली की शुभकामनाएं : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3kQ2VsD
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534