अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के रोडवेज पर बने रैन बसेरे का उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह के साथ निरीक्षण कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
शुक्रवार दोपहर उपजिलाधिकारी रोडवेज नगर स्थित रैन बसेरे में पहुंच वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना परखा। उन्होंने सुरक्षा की नजर से लगाये गए सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने रैन बसेरा में रुकने वाले रजिस्टर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरा में तैनात रात्रि कर्मचारी को आवश्यक निर्देश देने के साथ साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान ईओ से उन्होंने हॉल में लगे दस बिस्तर के अलावा महिलाओं के ठहरने के लिए अलग कक्ष बिस्तर लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान के ईओ के अलावा क्लर्क प्रवेश सिंह, मनोज चौरसिया, जिलेदार सहित शाहबाज मौजूद थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2IP6imd
Tags
recent