नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद शाकिर रज़ा के मोहल्ला मुल्ला टोला निवास पर एक शोक सभा हुई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं जौनपुर सदर के पूर्व विधायक नदीम जावेद के पिता महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री प्रोफ़ेसर जावेद खान के निधन पर दुख व्यक्त किया गया।
प्रोफेसर जावेद खान तक़रीबन दो दशक तक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे। वह मुम्बई में ओरियन्टल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन थे। जिसके तहत डेढ़ दर्जन शिक्षण संस्थाओं का संचालन होता है। श्री खान की आकस्मिक मौत की ख़बर से उनके पैतृक गाँव पारा कमाल जौनपुर में शोक का माहौल है।
जौनपुर ज़िले की शाहगंज तहसील के पराकमाल गांव के मूल निवासी जावेद खान मुम्बई यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे।मुम्बई में ही कांग्रेस की राजनीति से जुड़े और ट्राम्बे (गोवंडी) विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। वह महाराष्ट्र सरकार में शिक्षा, श्रम, गृह निर्माण मंत्री रहे। वसंत दादा पाटिल, शरद पवार और मुख्यमंत्रियों की कैबिनेट में रहकर उन्होंने सियासत में ऊँचा मुकाम हासिल किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस बनने के बाद स्व. खान शरद पवार के साथ चले गए और पार्टी के उपाध्यक्ष बनाये गए। इसी दौरान वह सिडको के चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री) बने। वह महाराष्ट्र हज कमेटी के चेयरमैन, उर्दू अकादमी के चेयरमैन और रेलवे भर्ती बोर्ड के भी चेयरमैन रहे।
प्रोफेसर जावेद खान की संस्था ओरियन्टल एजेकेशनल सोसायटी मुम्बई और नवी मुंबई में डेढ़ दर्जन उच्च शिक्षण संस्थानों का संचालन करती है। उनकी आकस्मिक मौत की ख़बर से इलाके में शोक की लहर है। शोक सभा में मौलाना ताजुल इस्लाम, शाहिद महमूद अंसारी, मोहम्मद शाहनवाज़, डाक्टर शम्स इक़बाल, फरमान हैदर, मो. तहिर, इब्राहिम यूसुफ, निहाल अंसारी, मो. अनवर, विलादत्त हुसैन, पप्पू आदि ने नदीम जावेद के पिता महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री प्रो. जावेद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया और सभी ने उनकी मगफिरत के लिए अल्लाह से दुआ भी किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2HSKRAk
Tags
recent