नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहा निकट दुर्गा मन्दिर स्थित एक लिमिडेट कम्पनीने 18 लोगों से अधिक व्यक्तियों से प्रति व्यक्ति लाखों रूपये का निवेश इस शर्त पर कराया कि 5 साल 3 महीने में 10 लाख का 21 लाख दिया जायेगा लेकिन रूपया समय पूरा होने के दो साल बाद भी नहीं दिया गया तो सभी निवेशकर्ताओं ने रूपया वापस करने पर दबाव बनाना शुरू किया तो कम्पनी के कैलाश यादव निवासी हरीपुर जलालपुर, अशोक पाल निवासी अहमदपुर, राम आसरे मौर्य नत्थनपुर कबूलपुर, राकेश चौहान निवासी पाल्हामऊ करंजाकला, प्रदीप यादव सिकन्दरपुर आजमगढ़, नीरज कुमार निवासी जहरूददीनपुर, अजय तिवारी निवासी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा ने धमकी देना शुरू कर दिया कि रूपया वापस नहीं होगा।
इतना ही नहीं, उनके घर जाने पर कुछ लोगों को मारा-पीटा और प्रताड़ित किया। पुलिस अधीक्षक को कई महीने पहले घटना से अवगत कराया गया लेकिन कार्यवाही नहीं हुई तो सोमवार को जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। शिकायत करने वालों में दिनेश मौर्य, मुन्नी लाल मौर्य, अश्वनी कुमार, आशीष कुमार, हरिश्चन्द, धर्मराज, बबीता, मंजूद मौर्या आदि रही।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान मैरा दखान गांव के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ उसी गांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि गौराबादशाहपुर पुलिस मैरा दखान गांव के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। रुकने का इशारा करने पर वह भागने का प्रयास करने लगा जिस पर उसे पीछा कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम अमन राजभर निवासी मैरा दखान बताया और बाइक चोरी का होना स्वीकार किया। इसके बाद सुसंगत धाराओं में चालान कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2UfwcSp
Tags
recent



