नया सबेरा नेटवर्क
गोरखपुर में जेसीआई इण्डिया के मण्डल-3 का अधिवेशन सम्पन्न
बेहतरीन अध्याय, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष और बेस्ट जेसीरेट श्रेणी में रहे उपविजेता
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई इंडिया के मंडल 3 के अधिवेशन में एक बार फिर जेसीआई शाहगंज सिटी का डंका बजा। अध्याय को कोरोना से प्रभावित वर्ष 2020 में भी शानदार कार्य करने के लिए ढेरों पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए। इसमें बेहतरीन अध्याय, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, बेस्ट जेसीरेट और नीड ब्लड काल जेसी जैसे तमाम पुरस्कार शामिल रहे। अध्यक्ष सौरभ सेठ ने बताया कि जेसीआई इंडिया के मण्डल 3 का वार्षिक अधिवेशन 19 एवं 20 दिसम्बर को बाबा गोरखनाथ की पावन धरती गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में अध्याय को ढेर सारे पुरस्कार मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ द्वारा प्राप्त हुए। जेसीआई शाहगंज सिटी को मण्डल के उत्कृष्ट अध्याय, उत्कृष्ट अध्यक्ष और उत्कृष्ट जेसीरेट वर्ग में उपविजेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ। संस्था के इम्पैक्ट 2030 कार्यक्रम को सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम का पुरस्कार मिला। इसके अलावा नीड ब्लड, काल जेसी (रक्तदान शिविर) एवं संयुक्त राष्ट्र समग्र विकास लक्ष्य के तहत आयोजित कार्यक्रम को भी सर्वश्रेष्ठ चुना गया। सचिव अनूप सेठ एवं जेसीरेट विंग को भी सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कुछ प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं जिसमें जेसीरेट दीपा सेठ को प्रभावी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम और मिसेज जेसीआई प्रतियोगिता में रनर अप चुना गया। संस्था को समयबद्ध रिपोर्टिंग, सबसे अधिक अवार्ड बिडिंग, 100 प्रतिशत दक्षता में अव्वल रहने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा अध्याय को जून महीने का स्टार अध्याय चुना गया। मंडल कोआर्डिनेटर रविकान्त जायसवाल को भी शानदार योगदान के लिए सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अविनाश जायसवाल सहित अन्य पूर्व अध्यक्षों ने इस सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी और आगामी वर्ष में और ज्यादा मेहनत के लिए प्रेरित किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3peYhXQ
0 Comments