नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। समुदाय में परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने तथा परिवार नियोजन की व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राजेश रावत ने कही। साथ ही आगे बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लक्षित समूह के परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लक्षित समूहों में इस वर्ष की पहली जनवरी के बाद प्रसव वाली महिलाएं जो उच्च जोखिम गर्भावस्था के रूप में चिन्हित की गई थी तथा नवविवाहित दंपत्ति जिनका विवाह जनवरी 2020 के बाद हुआ है तथा वह दंपति जिनके 3 या इससे अधिक बच्चे हैं। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KHr3RK
Tags
recent