नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय खण्ड विकास कार्यालय में सामाजिक अधिकारिता शिविर द्वारा 63 दिव्यांगजनों को 5 लाख 72 हजार रूपये की लागत से 103 सहायक यन्त्र और उपकरण वितरित किये गये। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद बीपी सरोज ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारें समाज के अन्तिम निर्धन व्यक्ति तक पहुँचकर उनके समग्र कल्याण के लिए प्रयासरत हैं।
उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह ने कहा कि दिव्यांगों के लिए महॅगे उपकरणों को सरकार स्वयं खरीदकर निःशुल्क वितरित कराकर सराहनीय काम कर रही है। जिला दिव्यांग अधिकारी सुरेश मौर्य ने बताया कि जो पात्र लाभार्थी छूट गये हैं, उन्हें भी अपना फार्म भरकर जमा करना होगा। शिविर में 41 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, 13 को स्मार्ट केन, 12 वाकिंग स्टीक, 24 वैसाखी, 7 फोल्ंिडग व्हील चेयर, 14 बीटीई (कान की मशीन) और 1-1 एमएसआईडी किट और रोलेटर प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ राजन राय ने किया। इस अवसर पर विपणन अधिकारी विनय मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग सिन्हा, मार्तण्ड महाराज, हरिओम गुप्ता, अभिषेक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3aaZlHC
0 Comments