नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के तेज बहादुर सेवा अस्पताल के बैनर तले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डा. तेज बहादुर यादव की अध्यक्षता में हुआ जहां सभी प्रकार की जांच करते निःशुल्क दवा दी गयी। इसके पहले शिविर का उद्घाटन उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह व क्षेत्राधिकार विजय सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् श्री सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। धनाभाव में किसी गरीब को चिकित्सा से वंचित नहीं होना पडे़गा। लोग अच्छे चिकित्सक से आसानी से इलाज करा सकते हैं। शिविर में कुल 230 मरीजों की निशुल्क जांच की गई जो डा. अन्तरिक्ष ने की। डा. मनोज यादव ने बताया कि शिविर दो दिन तक चलेगा। मरीजों को बीपी, हर्टबीट, आंख, कान, नाक व बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सेवा का मौका मिला है। इससे काफी प्रसन्नता है। प्रत्येक मंगलवार को अस्पताल में बाल रोग परामर्श निःशुल्क दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. तेज बहादुर यादव ने कहा की शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ देना है। इस अवसर पर अशोक यादव ब्लाक प्रमुख मछलीशहर, डॉ. विनोद यादव, महाबली यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/37iMP7f
Tags
recent