नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। अभियुक्त की हाजिरी की अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा के अनुक्रम में सुलतानपुर जनपद के करौंदी कला थाना क्षेत्र स्थित बांगरकला (सुरजनपुर) निवासी अभियुक्त विरेन्द्र सिंह के यहां सरपतहां थाने के उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी व उपनिरीक्षक सुधीर यादव मुख्य आरक्षी लाल बहादुर, आरक्षी श्रीकान्त गुप्ता, मनीष कुमार के साथ धारा 82 के तहत मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया। पुलिस के अनुसार उक्त वांछित अभियुक्त के नाम सरपतहां थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363, 366 व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत है। उक्त संदर्भ में उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी ने बताया कि स्थानीय लोगों की उपस्थिति में डुगडुगी बजाने के साथ मुनादी कराकर धारा 82 की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई के उपरान्त फरार अभियुक्त यदि नियत अवधि में हाजिर नहीं होता है तो उसके चल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37J8dTh
Tags
recent