नया सबेरा नेटवर्क
चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर समाजवादी कुटिया पर कार्यक्रम आयोजित
धर्मापुर, जौनपुर। किसानों के कल्याण हेतु जीवन समर्पित करने वाले कुशल नेतृत्वकर्ता, किसानों के मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का कहना था कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत-खलिहानों से होकर गुजरता है लेकिन वर्तमान की प्रदेश व केन्द्र सरकार किसानों पर अत्याचार करके उनकी आत्मा को ठेस पहुंचा रही है। उक्त बातें स्थानीय क्षेत्र में स्थित समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कुटिया पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों सहित अन्य लोगों के बीच कही। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों को भाजपा की कुनीतियों से अवगत कराने के लिए किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, क्योंकि भाजपा नेतृत्व किसानों में भ्रम और भय फैलाकर अपनी राजनीतिक स्वार्थ पूरा करना चाहता है। किसानों को भाजपा नेता बदनाम कर रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है। भाजपा सरकारों के खिलाफ समाजवादी पार्टी संघर्षरत है। श्री यादव ने बताया कि 25 दिसम्बर को समाजवादी किसान घेरा का आयोजन होगा। साथ ही गांव स्तर पर किसानों के बीच अलाव जलाकर भाजपा की किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने का कार्य सपाजन करेंगे। इसके पहले श्री यादव सहित कुटिया में निःशुल्क पढ़ाई करने वाले बच्चों ने किसानों के मसीहा के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर श्रीचन्द्र यादव, पूर्व सैनिक ठाकुरदीन यादव, गुणवंत मौर्य, अजय पटनायक सोनकर, रामजी, आनंद यादव, सोनू, शुभम, अशोक गौड़, जावेद शेख, अशरफी लाला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
|
Ad |
![]() |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rn3qP7
0 Comments