Adsense

अधिशासी अभियंता रामनरेश ने उपभोक्ताओं की छूट की दी जानकारी | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। प्रदेश सरकार ने बकाया बिजली बिल वसूली के लिए अब कोविड-19 एक मुश्त समाधान योजना शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए लेकर आई है जिसका लाभ उठाते हुए बकायदा उपभोक्ता अपने ऋण की अदायगी करें। उक्त योजना 15 दिसंबर से शुरू हो गया है जो 31 जनवरी तक चलेगी। एलएमवी दो शहरी एवं ग्रामीण एलएमवी 4 निजी संस्थान एसटी 4647  एलएमवी 6 औद्योगिक पर नवंबर 2020 तक के बकाए पर लगे अधिभार व्याज पर 100 प्रतिशत की छूट। इसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीयन का आने का समय नवंबर 2020 तक के बताके मूलधन राशि सरचार्ज रहित का 30 प्रतिशत देय के साथ जमा करना होगा जिसके बाद ही पंजीकरण पूर्ण होगा। इतना ही नहीं, पंजीयन के बाद अपने संपूर्ण बिल का विलंबवत 28 फरवरी तक जमा करना अनिवार्य होगा तभी सरचार्ज में 100 प्रतिशत का लाभ उपभोक्ता पा सकते हैं। पम्पिंग सेट के उपभोक्ता जो कोविड महामारी के अपना किस जमा नहीं कर पाए हैं, वह भी अपना पूरा बकाया ब्याज को घटाकर एकमुश्त जमा कर लाभ उठा सकते हैं। उपरोक्त सभी प्रक्रिया आनलाइन प्रणाली से एक की जाएगी जिससे भविष्य में त्रुटिपूर्ण बिल निर्गत न हो। योजना का लाभ उठाने के लिए खंड या उपखंड कार्यालय, विभागीय कलेक्शन सेंटर या जनसेवा केंद्र सीएस पर संपर्क करें। इसके अतिरिक्त स्वयं भी योजना में पंजीकरण उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 1912 पर निशुल्क काल करें। इस आशय की जानकारी अधिशासी अभियंता रामनरेश ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग की टीम ने शनिवार को टाउन में सघन चेकिंग अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से बकाया बिलों का 350000 की वसूली किए। साथ ही पैसे न जमा करने पर 15 कनेक्शन भी काट दिए। शनिवार को अरसिया में सघन चेकिंग अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से 450000 की वसूली किए और पैसा न जमा करने पर 22 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काट दिए तथा 3 लोगों ने पंजीयन कर छूट का लाभ भी उठाया। इस अभियान में अधिशासी अभियंता रामनरेश, उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता राजकुमार, मनोज कुमार शामिल रहे।

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38AFfo1

Post a Comment

0 Comments