Adsense

कुलपति के हाथों कम्बल पाकर खिल उठे गरीबों के चेहरे | #NayaSaberaNetwork

कुलपति के हाथों कम्बल पाकर खिल उठे गरीबों के चेहरे | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
देवकली/करंजाकला, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर गोद लिए गांव देवकली में निजी तौर पर 51 गरीबों को कंबल बांटे और कोविड-19 जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर कुलपति ने महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को कोविड-19 से बचने के उपाय बताया एवं गरीबों के मध्य कम्बल वितरण किया। साथ ही प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग में पढ़ाने वाले छात्रों की तारीफ की एवं सम्मानित किया। भविष्य में भी लगातार गरीबों की सहायता का वचन दिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कुलपति ने किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक राकेश यादव एवं संचालन डा. विनय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डा. राज बहादुर यादव ने किया। इस अवसर पर ग्राम निवासी राम सिंगार यादव, सदानंद मिश्रा, समाजसेवी रामकृपाल यादव, पारस प्रसाद, सत्यार्थ, सुनील मौर्य, मन्ना, मनोज कुमार, नेहा गुप्ता, विशाल विंद, कुंदन मिश्रा, देवेन्द्र सोनकर, जड़ावती शीला, शशिकला, हीरावती, भानमती, लालती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चे उपस्थित रहे।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WNjs6Z

Post a Comment

0 Comments