नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। नगर के सराय मोहल्ले में बाइक टकराने को लेकर हुए मामूली कहासुनी के बाद हुई फायरिंग के बाद कोतवाली पुलिस ने देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए सभासद सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज तीन लोगों को जेल भेज दिया है जबकि पुलिस अधीक्षक ने कस्बा इंचार्ज को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
बताते हैं कि रविवार शाम पाँच बजे नगर के सराय मोहल्ले में बाइक टकराने के बाद दो बाइक सवारों मे कहासुनी हो गई थी। मामला शांत होने के कुछ समय बाद दूबारा एक पक्ष दूसरे पक्ष के दुकान में लाठी डंडे, फरसा, असलहा लैस होकर और गाली गलौज देते हुए चढ़ गए। इसी दौरान खुलेआम हुई फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए थे। मामले बाबत कोतवाली पुलिस ने दीपक कुमार माली की तहरीर पर देर रात नगर फूल खां मोहल्ले के सभासद सुरेश जायसवाल, उनके भाई सुभाष जायसवाल, पुत्रगण सोनू, मोनू जायसवाल, साथी सोनू चौरसिया, राहुल चौरसिया, हिमांशु मोदनवाल, संदीप अग्रहरि के खिलाफ हत्या का प्रयास करने, दुकान में बलवा करने, तोड़ फोड़, लूट पाट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गभीरता को देखते हुए एसपी राजकरन नय्यर ने कस्बा इंचार्ज विनीत मोहन पाठक को लापरवाही बरतने के आरोप में देर रात निलंबित कर दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि सुभाष, मोनू जायसवाल सहित तीन लोगों को देर रात गिरफ्तार जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वहीं घायल मोहम्मद अकील का इलाज जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अनमोल माली का वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा। दोनों के पेट में लगी गोलियां निकाल ली गई। दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mjynju
Tags
recent