नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शुरु हो गई। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष, महामंत्री सहित 15 पदों के लिये प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन शुरु होते ही तहसील परिसर में चुनावी सरगर्मी शुरु हो गई है।
तहसील सभागार में नामांकन शुरु हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिये कुंवर भारत सिंह, महामंत्री पद पर अवनींद्र कुमार दूबे व बनवारी राम मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु जय प्रकाश दूबे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रसून श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रशासन राजेश कुमार पटेल, शिव सागर पाल, कोषाध्यक्ष अच्छे लाल विश्वकर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से कम) जितेंद्र प्रताप यादव, संयुक्त सचिव प्रकाशन आशीष चौबे, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पवन कुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य (15 वर्ष से कम) पद हेतु अमित सिंह, शैलेंद्र कुमार यादव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से कम) पद के लिये हरिश्चंद्र यादव ने नामांकन किया। एल्डर्स कमेटी के सदस्य (चुनाव अधिकारी) राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव, महामंत्री अजय कुमार सिंह, भरत लाल यादव की उपस्थिति में नामांकन प्रक्रिया हुई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2KnPZNY
0 Comments