- महर्षि यमदग्नि सम्मान समारोह 2020 का हुआ आयोजन
मछलीशहर, जौनपुर। रघुवीर महाविद्यालय एवं ललिता टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, रघुवीर नगर, थलोई द्वारा महर्षि यमदग्नि सम्मान समारोह 2020 का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत डाॅ. शारदा सिंह ने किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. जयप्रकाश तिवारी द्वारा संस्थान के विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित छात्र एवं छात्राओं को महर्षि जमदग्नि सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गौरी शंकर सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सही दिशा मिलने से मानव सफलता के मार्ग पर अग्रसर होता है। जिससे हम अपने गुरुजनों के माध्यम से दिए ज्ञान से ही समाज को सही दिशा दे पाते हैं।
इस दौरान लगभग 20 छात्रों जिसमें शिक्षक, पुलिस, बैंक, डाक विभाग, आर्मी आदि में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। चयनित छात्रों में अनेक छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने अपने छोटे भाइयों से कहा कि लगन एवं निष्ठा के साथ अध्ययन करें। आपने को सम्मानित पाकर बच्चों में बड़ा उत्साह था। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी ने किया। संचालन जया तिवारी एवं प्रतिमा तिवारी ने किया। इस अवसर पर कृष्ण प्रकाशम्, अंतिमा चतुर्वेदी, धीरेंद्र सिंह, नीलम यादव, अमित जायसवाल, अखिलेश, राजीव यादव आदि की साथ महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2Wr0Iu1
0 Comments