Adsense

रोवर्स रेंजर्स कैम्प के समापन की पूर्व संध्या पर हुआ नाटक का मंचन | #NayaSaberaNetwork

रोवर्स रेंजर्स कैम्प के समापन की पूर्व संध्या पर हुआ नाटक का मंचन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे रोवर्स-रेंजर के एडवांस प्रशिक्षण शिविर की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया। शिविर विश्वविद्यालय परिसर में 18 से 24 दिसंबर तक आयोजित किया गया है। इस मौके पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि स्काउट-गाइड सच्चे समाजसेवक होते हैं। प्रकृति के साथ जीने की कला हमें स्काउट गाइड से सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मन में सेवा का भाव हो और कार्य के प्रति आत्मीयता हो तो अन्य कोई भी बाधा मायने नहीं रखती। मुख्य अतिथि एवं वित्त अधिकारी एम के सिंह ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को रोवर्स-रेंजर और स्काउट गाइड में भाग लेना चाहिए। यह हमें आपस में मिलजुल कर रहने की सीख देता है। परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह ने कहा कि रोवर रेंजर ईमानदार और मितव्ययी होते हैं। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय बहादुर सिंह ने कहा कि हमारा पूरा जीवन स्काउटिंग से जुड़ा होना चाहिए। रोवर-रेंजर के समन्वयक डा. जगदेव ने कहा कि विवि परिसर में हमारे हर विद्यार्थी तन्मयता के साथ कैंप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउटिंग अरविंद श्रीवास्तव ने 7 दिवसीय प्रशिक्षण गतिविधियों का मूल्यांकन किया।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38xf9SD

Post a Comment

0 Comments